Skip to main content

मां ने लड़की बनाया:- 2

हेल्लो दोस्तो, अगर अपने मेरा पहला स्टोरी नहीं पढ़ा तो link:- https://aaliyacrossdressing.blogspot.com/2021/01/blog-post.html
पढ़ लीजिए

अपने पढ़ा होगा कि कैसे मां ने मुझे एक गर्ल रूप दिया। मां और आंटी ने मेरी पिक भी क्लिक की। उस दिन के बाद समय आगे बढ़ा और मुझे क्रॉस ड्रेसिंग 👗 की लत लगने लगी। मैं दिन भर घर पर अकेलापन ढूंढने लगा। लेकिन मुझे ज्यादा टाइम नहीं मिलता। ऐसे करते करते मैं बड़ा हो गया और मेरी उम्र 18 ही गई। एक दिन मेरे घर पर कोई नहीं था सब शादी में गए थे। तो मुझे मोका मिला ड्रेसिंग करने के लिए। और मैं नहाने चली गई। नहाकर मैंने टॉवेल को अपनी छाती पर लपेटा जैसे लड़कियां लपेटा है। टॉवेल लपेट कर  मैं मां के रूम में गई।और मां की कपबोर्ड को ओपन किया। मैंने देखा कि मां के कई सारे कपड़े और नेकलेस कपबोर्ड में है। जैसे:- सलवार शूट , साड़ी , लेगिंग , ब्रा पैंटी , गले का हार , इयररिंग , नोज रिंग , पायल , चूड़ी  और एक मंगलसूत्र भी था। 



मै कई सारे कपड़े देखेने के बाद उनमें से मैंने येल्लो कॉलर का साड़ी और येलो कॉलर का ब्रा पैंटी निकली। साड़ी के ब्लाउस में कई सारे कॉलर थे।  मैंने अपनी टॉवेल के नीचे से पैंटी को पहना। और अपनी टॉवेल को थोड़ा सा नीचे करके मैंने अपनी ब्रा पहनी ( जिससे मेरे बूब्स न दिखे )।  अब अपनी ब्लाउस को उठाया। ब्लाउज के दोनों बाह में हाथ को घुसाया और ब्लाउस के हुक को बंद किया। अब मैंने अपनी पेटीकोट के नारे को बांधा और साड़ी को उसके ऊपर से लपेटा। साड़ी के प्लेट्स को बनने में मुझे काफी टाइम लगा। प्लेट्स को ठीक करके मैंने अपनी लिफ्ट साइड पर प्लेट्स को पिन किया। साड़ी के बाद मैं ने अपनी मेकअप शुरू किया। मुझे मेकअप ज्यादा नहीं आती है तो मैंने अपनी फेस पर फीयर लवली , पावडर , काजल , एक छोटी सी बिंदी और हल्का सा लिपस्टिक लगाया। और गले में मंगलसूत्र , पायल , चूड़ी और विग पहना। जो मै ऑनलाइन ऑर्डर की थी। ये सब करके मै ने अपने आपको आईने में देखा। मैं प्रॉपर्ली गर्ल की तरह दिख रही थी। मुझे यकीन नहीं हुआ कि ये में ही हूं। मुझे कोई पहचान भी नहीं सकता था कि ये मैं हू। मैं घर के सारे काम ख़तम किए और रात को अपनी एक पिक क्लिक की। और पिक को अपनी मोबाइल के वॉलपेपर पर सेव किया। और सो गई। सुबह उठकर मैंने अपनी ड्रेस चेंज की। मेकअप नेकलेस सब उतार कर कपबोर्ड में रख दिया। और नहाने चली गई। जब तक मैं नहा कर बाहर आयी मां घर के अंदर आ चुकी थी। उन्होंने दूसरी key से घर का दरवाजा खोल लिया था। मैं उन्हें देख कर हल्का बक्का रह गई। वह मेरे पास आकर पूछी ये मोबाइल पर लड़की को है। मैंने उन्हें सोसल मीडिया का पिक बोल कर संतुष्ट किया। मां को भी यकीन नहीं हुआ कि ये लड़की कोई और नहीं मै हूं।

      कहानी को शेयर करे। और अगर आपने हमारे पेज को फ़ॉलो नहीं किया तो पेज को फ़ॉलो कर लेे। 

 

Comments

Popular posts from this blog

भाभी ने पत्नी बनाया:- 2

अगर अपने मेरा पहला स्टोरी भाभी ने पत्नी बनाया नहीं पढ़ा है तो link:- https://aaliyacrossdressing.blogspot.com/2021/01/blog-post_2.html?m=1 पढ़ लीजिए जैसा कि अपने पढ़ा की भाभी ने मुझे कैसे साड़ी ब्लाउस पहनाया और मेकअप चूड़ी , पायल , बिंदी , नेकलेस , नोजरिग , इयररिंग पहनाया। और अगर घर का सारा काम करवाया। काम ख़तम होने के बाद हम टीवी देखने लगे। टीवी देखते देखते रात हो गई हमने रात का खाना साथ ने बनाया। खाना खाने के बाद भाभी ने खाना की तारीफ करते हुए कहा:- तुम्हारी हाथो में जादू है। मैंने उन्हें खुश करने के लिए thank you बोला। उसके बाद भाभी मुझे लेकर अपने रूम में चली गई और मेरी साड़ी उतारने लगी।  तो मैंने उन्हें मना किया। तो भाभी बोली तुझे अपनी पत्नी बनाऊंगी। और मेरी नजर जमीन पर धास गई। मेरी सारी उतार दी और मेरी ब्लोउस भी। फिर भाभी ने मेरे लिए ब्लैक लहंगा चोली निकली और मुझे चोली पहना दी। उसके बाद भाभी ने मुझे लहंगा पहनाया। लहंगा के बोडर पर बहुत अच्छी कड़ाई थी लहंगा चोली ब्राइडल थी। लहंगा चोली पहहने के बाद भाभी ने मेरा मेकअप ठीक किया। काम करने के वजह से थोड़ा बिगाड़ गई थी। उसके बाद चूड़...

भाभी ने पत्नी बनाया

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम कार्तिक है और मैं क्रॉस ड्रेसर 👗 हूं. मेरी उम्र 18 है। मैं बिहार से हूं। मेरे घर में मां पापा और भाई है। मेरी बॉडी पे बाल नहीं है। यह बात करीब 3 साल पहले की है जब मैं क्रॉस ड्रेसिंग 👗 स्टार की। मैं घर पर अकेले मां के कपड़े पहनता था और कुछ महीनों तक ऐसा चलता रहा। करीब 8 महीने बाद मेरे घर के बगल में एक भाभी रहने आयी और भाभी के साथ उनके हसबैंड और एक छोटा बेबी। भाभी के हाव भाव अलग था क्योंकि भाभी हमेशा बॉय ड्रेस 👗 पहनती थी जब भी में उन्हें देखता तो वो टीशर्ट , शॉर्ट , जेंस, पहनी रही थी। एक दिन मां ने मुझे उनके घर भेजा। मैं भाभी के घर गया और वेल बजाई। भाभी ने दरवाजा खोला और बोली:- क्या है  मै :- मां ने आपके लिए टिफिन में कुछ भेजा है। भाभी:- अंदर आओ  मैं अन्दर गया और सोफे पर बैठ गया और भाभी टिफिन लेकर किचन में चली गई। उस दिन भाभी जेंस शर्ट पहनी थी। और बालों को कैप से छुपा लिया था।  और उनकी ब्रा सोफे पर थी। उसे देखकर मेरा मन हुआ अभी पहन ली।   कुछ देर बाद भाभी आयि और बोली:- तुम क्या करते हो  मैं:- कुछ नहीं। वैसे एक बात पूछूं  भाभी :...

विदेश से विदिशा

 हेल्लो दोस्तो,  मेरा नाम विदेश है।  उम्र 18 है और मैं बिहार से हूं। मेरे घर में मम्मी और बहन है। बहन मुझसे छोटी है। आज में आपको एक न्यू स्टोरी सुनने जा रहा हूं। ये स्टोरी लॉकडाउन का है जब पूरे बिहार में लॉकडाउन लगा गया और कोई भी ना तो घर आ सकता था और ना ही जा सकता था।  मैं रूम में नहाने के लिए गया। वह रूम मेरी बहन का है। नहाते समय मैंने रूम को अंदर से लॉक कर दिया।  नहाने के बाद मैं टॉवेल लपेट कर रूम का लॉक खोला तो लॉक नहीं खुल रहा था मम्मी और बहन ने भी कोशिश किया लेकिन दरवाजा खुला नहीं।  अब मेरी हालत खराब होने लगी। क्युकी बाहर से कोई लॉक खोलने आ भी नहीं सकता था लॉक डॉउन के वजह से। अब मेरी मम्मी ने कहा:-जब तक लॉक डॉउन नहीं खुल जाता तब तक तुम अंदर रहो।  मैं:- ठीक है मैं अंदर तो रह लूंगा लेकिन पहनूंगा क्या।  मम्मी:- बेटा , इस रूम में सिर्फ मेरे और तुम्हारी सिस्टर के कपड़े है। अब सात दिनों तक तुम हमारे कपड़े ही पहन लो। क्युकी लॉक डॉउन के कारण सात दिनो तक कोई नहीं आएगा।   मै:- नहीं मैं नहीं पहनुगा लड़कियों के कपड़े । मम्मी:- तो तुम्हे ऐसे ही...