हेल्लो दोस्तो, अगर अपने मेरा पहला स्टोरी नहीं पढ़ा तो link:- https://aaliyacrossdressing.blogspot.com/2021/01/blog-post.html
पढ़ लीजिए
अपने पढ़ा होगा कि कैसे मां ने मुझे एक गर्ल रूप दिया। मां और आंटी ने मेरी पिक भी क्लिक की। उस दिन के बाद समय आगे बढ़ा और मुझे क्रॉस ड्रेसिंग 👗 की लत लगने लगी। मैं दिन भर घर पर अकेलापन ढूंढने लगा। लेकिन मुझे ज्यादा टाइम नहीं मिलता। ऐसे करते करते मैं बड़ा हो गया और मेरी उम्र 18 ही गई। एक दिन मेरे घर पर कोई नहीं था सब शादी में गए थे। तो मुझे मोका मिला ड्रेसिंग करने के लिए। और मैं नहाने चली गई। नहाकर मैंने टॉवेल को अपनी छाती पर लपेटा जैसे लड़कियां लपेटा है। टॉवेल लपेट कर मैं मां के रूम में गई।और मां की कपबोर्ड को ओपन किया। मैंने देखा कि मां के कई सारे कपड़े और नेकलेस कपबोर्ड में है। जैसे:- सलवार शूट , साड़ी , लेगिंग , ब्रा पैंटी , गले का हार , इयररिंग , नोज रिंग , पायल , चूड़ी और एक मंगलसूत्र भी था।
मै कई सारे कपड़े देखेने के बाद उनमें से मैंने येल्लो कॉलर का साड़ी और येलो कॉलर का ब्रा पैंटी निकली। साड़ी के ब्लाउस में कई सारे कॉलर थे। मैंने अपनी टॉवेल के नीचे से पैंटी को पहना। और अपनी टॉवेल को थोड़ा सा नीचे करके मैंने अपनी ब्रा पहनी ( जिससे मेरे बूब्स न दिखे )। अब अपनी ब्लाउस को उठाया। ब्लाउज के दोनों बाह में हाथ को घुसाया और ब्लाउस के हुक को बंद किया। अब मैंने अपनी पेटीकोट के नारे को बांधा और साड़ी को उसके ऊपर से लपेटा। साड़ी के प्लेट्स को बनने में मुझे काफी टाइम लगा। प्लेट्स को ठीक करके मैंने अपनी लिफ्ट साइड पर प्लेट्स को पिन किया। साड़ी के बाद मैं ने अपनी मेकअप शुरू किया। मुझे मेकअप ज्यादा नहीं आती है तो मैंने अपनी फेस पर फीयर लवली , पावडर , काजल , एक छोटी सी बिंदी और हल्का सा लिपस्टिक लगाया। और गले में मंगलसूत्र , पायल , चूड़ी और विग पहना। जो मै ऑनलाइन ऑर्डर की थी। ये सब करके मै ने अपने आपको आईने में देखा। मैं प्रॉपर्ली गर्ल की तरह दिख रही थी। मुझे यकीन नहीं हुआ कि ये में ही हूं। मुझे कोई पहचान भी नहीं सकता था कि ये मैं हू। मैं घर के सारे काम ख़तम किए और रात को अपनी एक पिक क्लिक की। और पिक को अपनी मोबाइल के वॉलपेपर पर सेव किया। और सो गई। सुबह उठकर मैंने अपनी ड्रेस चेंज की। मेकअप नेकलेस सब उतार कर कपबोर्ड में रख दिया। और नहाने चली गई। जब तक मैं नहा कर बाहर आयी मां घर के अंदर आ चुकी थी। उन्होंने दूसरी key से घर का दरवाजा खोल लिया था। मैं उन्हें देख कर हल्का बक्का रह गई। वह मेरे पास आकर पूछी ये मोबाइल पर लड़की को है। मैंने उन्हें सोसल मीडिया का पिक बोल कर संतुष्ट किया। मां को भी यकीन नहीं हुआ कि ये लड़की कोई और नहीं मै हूं।
कहानी को शेयर करे। और अगर आपने हमारे पेज को फ़ॉलो नहीं किया तो पेज को फ़ॉलो कर लेे।
Comments
Post a Comment
Thank you